दिल्ली जल बोर्ड ने पानी सप्लाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत दिल्ली के लोगों को अगले साल से मार्च-अप्रैल महीने से पानी की सप्लाई की जाएगी। बोर्ड ने अब सड़कों से वॉटर टैंकरोंल को हटाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर बोर्ड के CEO ने सभी चीफ इंजीनियरों और सुपरिटेंडेंट इंजीनियरों की मीटिंग हुई थी। बैठक में फैसला लिया गया है कि अगले साल से लोगों को पाइपलाइन की सहायता से पानी दिया जाएगा।
कितनी कॉलोनियों को टैंकर से मिलता है पानी ?
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि 93 प्रतिशत कॉलोनियों में पाइप लाइन की मदद से पानी दिया जाता है ऐसे में 7 प्रतिशत कॉलोनियों में पाइपलाइन से पानी सप्लाई करने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड का कहना है कि दिल्ली में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पाइपलाइनों से पानी पहुंच ही नहीं पाता है। जिसकी वजह से इन इलाकों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है। बोर्ड ने बताया कि कुछ इलाकों में पाइपलाइनें नहीं बिछाई गई हैं। इन इलाकों में लोगों को टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है।
बोर्ड के CEO ने क्या आदेश दिया ?
मौजूदा समय में बोर्ड के खुद के कुल 1170 टैंकर हैं। इन टैंकरों से रोज सप्लाई होने वाले 1000 MGD पानी का करीब 7 प्रतिशत पानी सप्लाई किया जाता है। बोर्ड के CEO ने इंजीनियर्स को आदेश दिया है कि वह सभी विधायकों के साथ समन्वय करके उनके विधानसभा क्षेत्र इलाके के बारे में पता करें कि वहां पानी सप्लाई लाइनें हैं या नहीं। इस काम के लिए CEO ने इंजीनियरों को 2 दिन का वक्त दिया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि पाइपलाइनें बिछाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को वॉटर सप्लाई लेआउट प्लान बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए टेंडर जारी करें।
करोड़ों रुपये होते हैं खर्च
जल बोर्ड का कहना है कि वॉटर टैंकर पर हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च होते हैं। मौजूदा समय में 1170 टैंकर जल बोर्ड के पास है। जिसमें ज्यादातर हायर किए गए हैं। इन टैंकरों से सालाना पानी की सप्लाई पर करीब 180-200 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। अगर इस पैसे को पाइपलाइन बिछाने पर खर्च किया जाता है तो जल बोर्ड को नुकसान कोई भी नुकसान नहीं होगा।
कहां कितने टैंकर हैं ?
ऐसा माना गया है कि मंडावली वॉटर फीलिंग स्टेशन पर 22 हायर किए टैंकर है। इसी तरह बसंतकुज में 2 फीलिंग स्टेशन है, जिसमें एक फीलिंग स्टेशन पर 20 और दूसरे पर 30 टैंकर हैं। छतरपुर फीलिंग स्टेशन पर 63 हायर किए हुए टैंकर हैं। ग्रेटर कैलाश में भी 2 वॉटर फीलिंग स्टेशन हैं, जिसमें एक पर 49 और दूसरे पर 47 वॉटर टैंकर हैं। शेष वॉटर फीलिंग स्टेशन पर इसी तरह से टैंकर है, जो पानी की सप्लाई के लिए फेरी लगाते हैं।
Recent View 9