भाजयुमो अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई बनी राजनीतिक तूफान की वजह, आरोप-प्रत्यारोप तेज

Spread the love

डीएमएफ और सीएसआर में भ्रष्टाचार हो रहा है: भूपेश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा था कि रवि भगत को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की धमकी सिर्फ इसलिए दी जा रही है क्योंकि वे एक मंत्री से लगातार सवाल पूछ रहे हैं।

डीएमएफ और सीएसआर में जो भ्रष्टाचार चल रहा है, उसको ढकने की कोशिश की जा रही है। हसदेव, तमनार में आदिवासियों को उजाड़ने के बाद अब भाजपा में आदिवासी नेतृत्व को दबाने की राजनीति शुरू हो गई है। आदिवासी को वनवासी कहने वाली आरएसएस और भाजपा का यही मूल चरित्र है, सबको समझना होगा।

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत भाजपाइयों के लिए प्रतिमान स्थापित किया है। सुशासन के तमाम दावों की पोल खुल चुकी है। गाने में एक छत्तीसगढ़िया और आम आदिवासी युवा की पीड़ा स्पष्ट तौर पर प्रदर्शित है। पूरे प्रदेश में डीएमएफ की बंदरबाट हो रही है, खनन और उद्योग प्रभावित क्षेत्र के लोगों का हक मार कर कमीशन खोरी के लालच में डीएमएफ और सीएसआर फंड की राशि फूंकी जा रही है।

आदिवासी के अपमान का मौका नहीं छोड़ रहे: अग्रवाल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर राजनीति करने का प्रयास भूपेश बघेल आप ना ही करें तो बेहतर है। प्रदेश का मुखिया एक आदिवासी है जिसे अपमानित करने का कोई भी मौका आप नहीं छोड़ते।

दरअसल भूपेश ने सोशल मीडिया में लिखा था कि रवि भगत की विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन अपनी मेहनत से राजनीति में आगे बढ़े एक आदिवासी युवा को दबाकर, धमकाकर भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि कोई भी न अडानी के लोगों से न ही सवाल पूछेगा और न ही भ्रष्टाचार पर सवाल उठाएगा।

अग्रवाल ने कहा है कि देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू को बैठाने का श्रेय भाजपा को जाता है। अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में पूरी कांग्रेस को आपने झोंक दिया। लेकिन जिस आदिवासी नेता कवासी लखमा को आगे करके आपने करोड़ों रुपये बनाये उनकी सुध नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *