नक्सल क्षेत्रों में संचार क्रांति: केंद्रीय राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद BSNL के 400 नए टावरों को मंजूरी

Spread the love

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में बीएसएनएल के 400 नए टॉवर लगाने जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। डॉ. शेखर ने कहा कि सुरक्षा बल और वन विभाग की मंजूरी के बाद टावरों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी।

डॉ. शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को मिशन मोड में लागू किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सेवाएं घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई गई है। यहां के स्कूलों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इससे छात्रों को अब जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है।

इसमें बीएसएनएल की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसकी उच्च गुणवत्ता की 4-जी सेवाओं के जरिए देश के अंतिम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी का मिशन साकार हुआ है। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी शामिल हुए।

‘पिंक ऑटो’ सराहनीय प्रयास राज्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘पिंक ऑटो’ सराहनीय प्रयास है। इन समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विपणन के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *