BJP नेता के बेटे डॉक्टर विकास हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में दबोचा, पुलिस करेगी कड़ी पूछताछ

Spread the love

जींद में BJP नेता के बेटे अस्पताल संचालक डॉक्टर विकास मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन आरोपी और CIA पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरु कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि वह डॉक्टर विकास मर्डर केस में आरोपी से पूछताछ करेगी, ताकि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।


आरोपी के पैर में लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की पहचान करनाल के रहने वाले प्रदीप के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ बीते दिन करीब शाम 6 बजे हुई थी। CIA स्टाफ पुलिस इंचार्ज अनूप के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर विकास शर्मा के मर्डर केस में शामिल आरोपी प्रदीप नरवाना को इलाके में देखा गया है।
सूचना मिलने के बाद CIA स्टाफ की टीम ने नरवाना रेलवे पुल के पास आरोपी को घेर लिया, लेकिन प्रदीप ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरु कर दी, कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, इसके बाद पुलिस ने मौका देखते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

24 जुलाई को डॉक्टर की हुई थी हत्या

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। दूसरी तरफ आरोपी का नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि 24 जुलाई BJP नेता के बेटे की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद करके 8 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके अन्य आरोपियों का पता लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *