जींद में राहत भरी खबर : हरियाणा के जींद के हैबतपुर के पास बन रहे एक हजार करोड़ रुपये की लागत वाले मेडिकल कॉलेज में अगस्त महीने से ओपीडी शुरू होने की संभावना है। यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान दी।
26 अगस्त को पुण्यतिथि पर आएंगे सीएम
डॉ. मिड्ढा ने बताया कि 26 अगस्त को उनके पिता एवं पूर्व विधायक स्व. डॉ. हरिचंद मिड्ढा की पुण्यतिथि पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसी मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से ओपीडी का शुभारंभ किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी स्पीकर ने पेयजल, सीवरेज, डॉक्टरों की तैनाती और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की। कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू ने बताया कि ओपीडी संचालन की पूरी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी की जा रही है।
एक एंबुलेंस दिलवाएंगे डॉ. मिड्ढा
इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव, सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ. महेंद्रू ने बताया कि भविष्य में ऐसी स्थिति भी आ सकती है, जब किसी मरीज को अन्य सुविधाओं के लिए रेफर करना पड़े, ऐसे में एम्बुलेंस की आवश्यकता अहम होगी। इस पर डिप्टी स्पीकर ने आश्वासन दिया कि एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध होगी और दूसरी एम्बुलेंस वे स्वयं किसी संस्था के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे।
2014 में हुई थी घोषणा, अभी तक नहीं बना पूरा
तत्कालीन सीएम मनोहरलाल खट्टर ने 2014 में जींद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। बिना जमीन फाइनल किए ही इसकी आधारशिला भी रख दी गई थी। हालांकि इसका निर्माण 2021 में जाकर शुरू हुआ, जो लगातार लेट होता जा रहा है। अभी भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसलिए 26 अगस्त तक भी ओपीडी शुरू करना चुनौती से कम नहीं है।