CAT 2025 Exam: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस साल देशभर के लाखों स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि परीक्षा तीन अलग-अलग सत्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। पूरी जानकारी के लिए छात्र https://limcat.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। CAT के जरिए सिर्फ IIMs ही नहीं, बल्कि कई टॉप नॉन-IIM मैनेजमेंट कॉलेजों में भी एडमिशन मिलता है।
CAT 2025 की योग्यता
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ज़रूरी है, लेकिन सिर्फ पात्र होना ही काफी नहीं, चयन पूरी तरह मेरिट और प्रोसेस पर निर्भर करता है। SC, ST, OBC-NCL, EWS और PwD वर्गों के लिए केंद्र सरकार की आरक्षण नीतियों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ध्यान दें—पंजीकरण के बाद कैटेगरी में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
पंजीकरण शुल्क कितना देना होगा?
इस साल CAT रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य, EWS और OBC-NCL वर्ग के उम्मीदवारों को ₹2600 शुल्क देना होगा। वहीं, SC, ST और PwD वर्ग के लिए यह शुल्क ₹1300 तय किया गया है। एक बार शुल्क भरने के बाद वह वापस नहीं किया जाएगा, चाहे कितने भी IIMs में अप्लाई करें।
परीक्षा केंद्र और शहरों का चयन
CAT 2025 देश के लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय 5 शहरों को प्राथमिकता के आधार पर चुनने का मौका मिलेगा। हालांकि, अंतिम परीक्षा केंद्र का निर्धारण CAT अथॉरिटी के निर्णय पर होगा और शहरों की सूची में बदलाव भी हो सकता है।