प्रदेश में आने वाले दो-तीन दिन भारी बारिश के आसार कम हैं। सिस्टम कमजोर पड़ने के साथ ही मानसूनी द्रोणिका सामान्य स्थिति में है। इस वजह से मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। सिस्टम बनने के बाद ही बारिश होगी। अगले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जरूर जारी की गई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्तीसगढ़ और किसी भी सरहदी राज्य में मजबूत सिस्टम नहीं है। अभी बांग्लादेश के कुछ इलाकों में मजबूत सिस्टम बन रहा है। इससे वहां तो अच्छी बारिश हो सकती है लेकिन उसका छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस वजह से यहां हल्की बौछारें और मध्यम बारिश ही होगी।
अलबत्ता उत्तरी छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जरूर जारी की गई है। अगले 24 घंटो के दौरान राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में एक-दो बार बारिश के हल्के स्पैल आ सकते हैं।
इस बीच शनिवार के बाद रविवार के दिन भी प्रदेश के इक्का-दुक्का इलाकों में ही हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी में पानी नहीं गिरने से दिन में हल्की गर्मी महसूस की गई।