“छात्रों के करियर की राह आसान बनाएगा एसएमपी: प्रो. राजीव ने की पहल, पैरेंट्स को भी मिला भरोसा”

Spread the love

IIT डायरेक्टर- बच्चे पर दबाव डालकर मोबाइल न छुड़ाए; कॅरियर सिर्फ विदेश के बड़े पैकेज में नहीं

आईआईटी भिलाई में स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम (एसएमपी) की शुरुआत की गई है। इसी के तहत 100 सीनियर छात्रों की एक टीम बनाई गई है। यह ‘हैप्पीनेस एंड वेलनेस सेंटर’ के अंतर्गत जूनियर छात्रों का सपोर्ट और देखभाल करेगी। हाल ही में उन्होंने वर्ष 2025 के मानसून सेमेस्टर में 522 नए छात्रों का वेलकम किया।

यही नहीं डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश स्वयं संस्थान में प्रवेश लेने वाले न सिर्फ बच्चों, बल्कि उनके परिजन के साथ भी रूबरू हुए। परिजन संस्थान से क्या चाहते हैं, बच्चों को लेकर उनकी क्या चिंता है, जैसे कई सवालों के जवाब दिए। वहीं बच्चों से मिलकर करियर संवारने और सफल एंटरप्रेन्योर बनाने के टिप्स दिए। बच्चों को परिवार और देश के प्रति जिम्मेदारी भी बताई।

परिजन : बच्चों को मोबाइल फोन की लत हो लग गई है, कैसे छुड़ाएं? प्रो. राजीव प्रकाश : जो एडॉप्टेड है, चलन में है, उससे दबाव बनाकर दूर कराने को बच्चे तानाशाही समझेंगे। ज्यादा दबाव बनाओगे तो बच्चा बाहर जाकर चुपके से फेसबुक, इंस्टाग्राम देखने लगेगा। इसलिए बच्चों को सिर्फ नुकसान की बात मत बताओ, फायदे भी बताओ। बताओ कि गूगल से तुरंत जवाब तो मिल गया, लेकिन आपके सोचने की क्षमता तो चली गई। बच्चों को प्रोत्साहित करें कि किसी भी सवाल का पहले आप स्वयं हल करो, फिर गूगल से पूछो। देखते हैं, कौन कितना सही निकलता है। कहो कि कंप्यूटर को शतरंज में हराकर दिखाओ। बच्चा जब कंप्यूटर से जीत जाएगा तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और बुरी आदतें अपने आप छूट जाएंगी।

परिजन: बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं। प्रो. राजीव प्रकाश : संपूर्ण विकास के लिए योगा, मेडिटेशन, आध्यात्मिकता जरूरी है। बच्चे जिस धर्म को मानते हैं, उनके सामने नतमस्तक होकर ध्यान लगाएं। इससे मेंटल पावर बढ़ता है। मोटिवेट करना है ​कि आप सबसे बेस्ट हो। कई बार बच्चे एक प्लान लेकर चलते हैं, यदि वह फेल हो जाता हैं तो उन्हें लगता है ​कि सब खत्म हो गया।, अब कुछ नहीं बचा। इसलिए उन्हें बताएं कि आपके पास सैंकड़ों ऑप्शन है। इसके लिए आईआईटी में एक हैप्पीनेस क्लब बना रहे हैं।

छात्र: रिसर्च में कैसे शामिल हों और स्टार्टअप कैसे शुरू करें? प्रो. राजीव प्रकाश : बीटेक छात्र इनोवेशन सेंटर या संकाय सदस्यों से जुड़ सकते हैं और किसी भी प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं। छात्र: करियर कहां चुनें, विदेश में ? प्रो. राजीव प्रकाश: छात्रों को अपने दिल की बात सुननी चाहिए। ध्यान से सोचना चाहिए कि उनके लिए सफलता का वास्तव में क्या मतलब है। उच्च पैकेज के साथ विदेश में काम करना हमेशा सफलता का पैरामीटर नहीं होता है। छात्र: कैंपस प्लेसमेंट के अलावा करियर के अन्य अवसर क्या हैं? प्रो. राजीव प्रकाश : कोर क्षेत्र में प्लेसमेंट प्राप्त करने के अलावा छात्र अनुसंधान, प्रबंधन में उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं। वे इसरो, डीआरडीओ और अन्य एजेंसियों में वैज्ञानिक हो सकते हैं। छात्र: अन्य आईआईटी की तुलना में भिलाई में क्या खासियत है? प्रो. राजीव प्रकाश : हम किसी भी अन्य 3जी आईआईटी की तरह ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान में हमारा ध्यान हेल्थटेक, एग्रीटेक और फिनटेक पर केंद्रित है। हमारा परिसर भिलाई स्टील प्लांट और एम्स रायपुर के पास स्थित है। हम कई परियोजनाओं पर मिलकर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों की वास्तविक जीवन की दिक्कतें हल करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *