क्राइम रिपोर्टर| भिलाई
हिट एंड रन के मामलों का भी जल्द निराकरण करने का एसएसपी विजय अग्रवाल ने निर्देश दिया। दरअसल, लंबित प्रकरणों को लेकर एसएसपी ने
पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी और पाटन, धमधा के रीडरों की बैठक ली, जिसमें एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराध, चालान समेत अन्य प्रकरणों का निराकरण का निर्देश दिया। एसएसपी अग्रवाल ने एक्सीडेंट के अपराध में विवेचकों से आईआरएडी एवं ईडीएआर का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का भी टास्क दिया।
इसी प्रकार हिट एंड रन के मामलों का भी शीघ्र निराकरण करने कहा ताकि पीड़ितों को समय पर सहायता राशि मिल सके। अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने, जनसंपर्क बढ़ाने थाना क्षेत्रांतर्गत बीट प्रणाली तैयार कर सभी अफसर-कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने हिदायत दी गई। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी सदानंद विंध्याराज, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव सहित सभी सब डिवीजन के रीडर उपस्थित रहे।