ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Spread the love

Operation Mahadev: भारतीय सेना ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के बाद अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी है। सोमवार (28 जुलाई) को सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
Operation Mahadev: भारतीय सेना ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के बाद अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव जारी है। सोमवार (28 जुलाई) को सुरक्षा बलों को श्रीनगर के लिडवास में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सेना ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो गोलीबारी होने लगी। सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। सेना की गोलीबारी में तीनों आतंकी ढेर हो गए।

इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने ‘X’ पर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगल वाला क्षेत्र है। यह इलाका त्राल से पहाड़ी रास्ते के ज़रिए जुड़ता है। इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में TRF का ठिकाना ध्वस्त किया गया था।

सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है
सेना के अधिकारियों ने कहा कि खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। जवानों ने घेराबंदी कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। सेना का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *