P Chidamabaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के ‘पहलगाम हमले’ पर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है। बयानों का भूचाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चिदंबरम पर सीधा निशाना साधा है। बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा-चिदंबरम पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रहे हैं? हमेशा कांग्रेस अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल क्यों उठाती है। दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद निर्यातक देश पर कभी सवाल क्यों नहीं उठाए जाते?
चिदंबरम के बयानों से पाकिस्तान को बढ़ावा मिलता है
ऑपरेशन सिंदूर पर पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। यही लोग जब सत्ता में थे तो कहते थे कि इसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री को यह समझना चाहिए कि ऐसे बयान पाकिस्तान के रुख को बढ़ावा देते हैं।
कांग्रेस दुश्मन को बचाने में जुटी
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी की है। जब भी हमारी सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है। कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील ज्यादा लगते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस हमेशा दुश्मन को बचाने में जुट जाती है।
कांग्रेस अब गद्दार संगठन
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कह कि कांग्रेस अब गद्दार संगठन बन चुकी है। आज जो कांग्रेस अपनी आजादी की लड़ाई में भागीदारी पर गर्व करती है, उसकी क्या हैसियत रह गई है। राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करते हैं। इनके ऊपर भारी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इन्होंने देश को बेचने की ठान ली थी, लेकिन बीच में प्रधानमंत्री मोदी आ गए। अब ये मजबूत नेतृत्व पचा नहीं पा रहे हैं।
अनुराग ठाकुर क्या बोले
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान भी पाकिस्तान की उतनी पैरवी नहीं करता जितनी राहुल अधिकृत कांग्रेस पाकिस्तान की करती है। हर तर्क, हर बचाव का तरीका तैयार रहता है। कहीं न कहीं पाकिस्तान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी रहती है, ऐसी कौनसी मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का साथ देना जरूरी है?
जानिए चिदंबरम ने क्या कहा था
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक समाचार पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे? चिदंबरम ने शनिवार (26 जुलाई) को एक साक्षात्कार में कहा था कि आतंकवादी हमलावर कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान तक क्यों नहीं की? हमलावरों को पनाह देने वाले कुछ लोगों की गिरफ़्तारी की खबर सामने आई थी। उनका क्या हुआ?
कैसे मान सकते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे
पी. चिदंबरम ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) स्पष्ट करने को तैयार नहीं है कि बीते कुछ हफ्तों में उसने क्या जांच की है? क्या एजेंसी ने आतंकियों की पहचान की है? क्या यह पता चला है कि वे कहां से आए थे? उन्होंने आगे कहा कि आप यह कैसे मान सकते हैं कि वे पाकिस्तान से ही आए थे? इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों।
प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर चुप क्यों हैं?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सवाल उठाया कि सरकार और खुद प्रधानमंत्री इस अहम मसले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। चिदंबरम ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में चर्चा और सवालों से क्यों घबराहट है? प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बोलना चाहिए।
सरकार बताए युद्धविराम की घोषणा कैसे हुई?
चिदंबरम ने यह भी पूछा कि क्या सरकार इस बात को लेकर असहज है कि उनसे यह सवाल पूछा जाएगा कि युद्धविराम किसने और कैसे घोषित किया? उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि युद्धविराम की घोषणा भारत सरकार ने नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी।