RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता (Assistant Agriculture Engineer) के 281 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है, जिसमें नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जेंडर और पहचान दस्तावेज जैसे आधार, पैन या वोटर ID अपलोड करना ज़रूरी है।
एक बार OTR पूरा हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इसलिए आवेदन से पहले सभी जानकारियों की ठीक से जांच कर लें। OTR नंबर के जरिए ही आप भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा 19 अप्रैल 2026 को आयोजित होने की संभावना है। चयन पूरी तरह से मेरिट और परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर होगा।
जल्द शुरू होने वाली RPSC की अन्य बड़ी भर्तियां
- पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद): आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर 2025
- उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर (1015 पद): 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025
- प्राध्यापक एवं कोच (3225 पद): 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025
- वरिष्ठ अध्यापक (6500 पद): 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025
हर पद से जुड़ी विस्तृत जानकारी RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। समय पर आवेदन करें और सभी ज़रूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
RPSC क्या है और इसकी भूमिका क्या है?
RPSC यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य सरकार का एक संवैधानिक निकाय है जो राजस्थान में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों की जिम्मेदारी निभाता है। यह आयोग RAS, RTS, RPS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है। RPSC का मुख्यालय अजमेर में स्थित है और इसका मकसद राज्य में पारदर्शी व निष्पक्ष भर्ती सुनिश्चित करना है।