राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार, 28 जुलाई से शुरू हो गई है। NEET-UG 2025 में सफल रहे अभ्यर्थी अब राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 28 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी, जबकि पहले चरण की सीट आवंटन सूची 10 अगस्त को जारी की जाएगी।
राज्य में कुल 5418 MBBS सीटें
राजस्थान के 42 मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र के लिए कुल 5418 MBBS सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि, उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज को इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने फेकल्टी से जुड़े नियमों के उल्लंघन और जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण कॉलेज का 250 MBBS सीटों का रिन्युअल रोक दिया है।
काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन व फीस जमा: 28 जुलाई से 1 अगस्त
चॉइस फिलिंग: रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर
सीट आवंटन (पहला चरण): 10 अगस्त
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 14 अगस्त
राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों की सीटें
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में
एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर – 208 सीट
एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर – 208 सीट
एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर – 208 सीट
निजी कॉलेजों में
निम्स मेडिकल कॉलेज, जयपुर – 212 सीट
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर – 212 सीट
जेएनयू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर – 212 सीट
फेक फेकल्टी विवाद में फंसा गीतांजलि कॉलेज
NMC ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज से फेकल्टी सदस्यों के फॉर्म-16, इनकम टैक्स दस्तावेज और उपस्थिति रिकॉर्ड मांगे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज इन शर्तों को पूरा नहीं कर पाया, जिससे उसकी 250 सीटों को मान्यता नहीं मिल सकी। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कॉलेज को नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष भी कॉलेज पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया गया था।
डॉक्टरों की संख्या को लेकर NMC के मानक
किसी कॉलेज को 150 सीटों की मान्यता के लिए कम से कम 114 फेकल्टी और 146 डॉक्टरों की नियुक्ति अनिवार्य है, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर और सीनियर रेज़िडेंट शामिल होते हैं।
BDS कोर्स में 1342 सीटों पर होगा प्रवेश
राजस्थान के 29 डेंटल कॉलेजों की 1342 सीटों के लिए भी आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इनमें से 1162 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि 180 सीटें मैनेजमेंट कोटे की हैं।