गाजा में भुखमरी से हाहाकार: 81 बच्चों समेत 124 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत

Spread the love

srael-Hamas war: गाजा में इजराइल-हमास जंग को 22 महीने हो चुके हैं। लंबे संघर्ष से हालात भयानक हो गए। लोग भूख से मर रहे हैं। अब तक भूख ने 124 लोगों की जान ले ली। खाना न मिलने से 81 तड़प-तड़पकर मर गए। खाने की कमी के कारण 50 ग्राम का एक बिस्किट पैकेट 750 रुपए में बिक रहा है। नकदी निकालने के लिए लोगों को 45% तक कमीशन देना पड़ रहा है। लोग नमक खाकर और पानी पीकर जी रहे हैं। एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक, 21 महीनों में उनका वजन 30 किलो घट गया है। थकान और चक्कर की शिकायत रहती है।

अस्पताल में कुपोषण और भूख पीड़ित
गाजा के दक्षिणी हिस्से में स्थित नासिर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब हर व्यक्ति भुखमरी से जूझ रहा है। पहले अस्पताल में हवाई हमलों से घायल मरीजों की संख्या अधिक थी, लेकिन अब कुपोषण और भूख से पीड़ित बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं।

कई दिनों में केवल एक बार ही भोजन
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा की एक तिहाई आबादी को कई-कई दिनों में केवल एक बार ही भोजन मिल पा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में गंभीर खाद्य असुरक्षा और मानवीय आपदा को दर्शाती है। इजराइली सेना ने पुष्टि की कि उन्होंने गाजा में एयर रूट से मदद भेजना शुरू कर दिया है।

ब्रिटेन-फ्रांस-जर्मनी ने की युद्धविराम की अपील
गाजा में भूख और मानवीय संकट को देखते हुए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त बयान जारी किया है। कहा है कि बंधकों की रिहाई से पहले ही युद्धविराम किया जाना चाहिए, ताकि वहां के नागरिकों को तुरंत खाना और पानी पहुंचाया जा सके। तीनों देशों ने यह भी कहा कि इजराइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता कानूनों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और राहत पहुंचाने में सहयोग देना चाहिए।

हमास शांति नहीं चाहता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमास शांति नहीं चाहता, बल्कि मरना चाहता है। ट्रम्प ने इजराइल से गाजा में सैन्य अभियान और तेज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इजराइल हमास का पूरी तरह सफाया करे। उन्हें इसे खत्म करना होगा।

एयर रूट से भेजी जाएगी मदद
गाजा में भुखमरी को लेकर हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बीच इजराइल अब मदद के लिए रास्ता खोलने जा रहा है। इजराइली सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अब विदेशी देशों को गाजा में एयर रूट के जरिए राहत सामग्री भेजने की अनुमति दी जाएगी। इसका मकसद वहां की आम जनता तक तुरंत भोजन और ज़रूरी मदद पहुंचाना है।

इजराइली सेना खोलेगी ह्यूमेनिटेरियन कॉरिडोर
अमेरिका में इजराइल के राजदूत येचील लेइटर ने जानकारी दी कि इजराइली सेना रविवार से गाजा के लिए ‘ह्यूमेनिटेरियन कॉरिडोर’ शुरू करेगी, ताकि वहां के लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। इस कदम का उद्देश्य गाजा की आम जनता को भोजन, पानी और दवाइयों जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराना है, जो युद्ध के चलते गंभीर संकट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *