भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा 30 जुलाई यानि कल से शुरू हो रही है। एक दिन पहले 29 जुलाई मंगलवार को शिव महापुराण कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा की शुरुआत दोपहर 12 बजे गणेश मंदिर, सेक्टर-5 से होगी और जयंती स्टेडियम में इसका समापन होगा, जहां कथा का भव्य मंच सजाया जा रहा है। यात्रा में बाहुबली हनुमान की झांकी, हरियाणा से पहुंचे अघोरी संतों का दल, भगवान गणेश की झांकी और कलश लिए सैकड़ों माताएं-बहनें शामिल होंगी। आयोजक व भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि कलश यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को सैकड़ों महिलाओं की बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी। यात्रा में सभी वालंटियर्स भी महिलाएं होंगी। दया सिंह ने कहा कि यह केवल शोभायात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धा का महासंगम है।