रायपुर के पं.जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा और उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली छात्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो भास्कर के हाथ लगा है। इस ऑडियो में डॉ सिन्हा पीड़िता को डार्क कलर के कपड़े पहनने के लिए कह रहे हैं।
इसके अलावा एग्जाम में पास कराने और ड्रिंक लेने को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये बात भी सामने आई है कि डॉ सिन्हा अपनी स्टूडेंट को केबिन में बुलाकर उसे अश्लील तस्वीरें दिखाते थे। मना करने पर जबरन उसके हाथ पकड़कर अपने केबिन में बैठा लेते थे।
कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर उनके ही डिपार्टमेंट की स्टूडेंट ने 4 जुलाई को सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस किया था। इस मामले में डॉ आशीष ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। सिन्हा की जमानत डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने पहले ही ठुकरा दी थी।
इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई, लेकिन यहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। HC ने बेल डिनाइड कर दिया।
डॉ सिन्हा अपनी इस स्टूडेंट के हर एक्टिविटी पर नजर रखते थे। वो कब-क्या कर रही है, इसकी पूरी निगरानी वो कर रहे थे। कॉलेज के एक फंक्शन के बाद उन्होंने लिखा – “तुम बड़ी शिद्दत से मजे लेकर वीडियो बना रही थी”।
हमारी पड़ताल में ये भी सामने आया था कि डॉ सिन्हा का विवादों से पुराना नाता रहा है। सिकल सेल संस्थान की पूरे कर्मचारी उनके खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत कर चुके हैं। वित्तीय अनियमितता और एक मामले में सरकार ने उनके खिलाफ ‘ब्रेक इन सर्विस’ का भी एक्शन लिया है।

शिकायत के बाद HOD का पद भी गंवाया
डॉ सिन्हा के खिलाफ फरवरी में स्टूडेंट ने पॉश एक्ट की पहली शिकायत डॉ सिन्हा के खिलाफ की थी। इंटरनल कमेटी ने जांच की और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद उन्हें कम्युनिटी डिपार्टमेंट के HOD के पद से हटा दिया गया।

हेल्थ सेक्रेटरी ने शिकायत के बाद भी नहीं लिया एक्शन
इस पूरे मामले में पीड़ित छात्रा तीन दफा हेल्थ सेक्रेटरी अमित कटारिया के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं। लेकिन डॉ सिन्हा पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। पीड़िता के मुताबिक इससे ही डॉ सिन्हा को मनोबल मिला।
हालांकि पिछले माह जरूर उन्हें सभी तरह के शैक्षणिक कार्यों से दूर रखने के निर्देश दिए गए थे।

नंबर बंद आ रहा, हेल्थ सेक्रेटरी ने प्रतिक्रिया नहीं दी
वो लगातार पीड़िता को अपने उसी चैंबर में बुलाते और अपने पावर का शो ऑफ करते। लेकिन FIR के बाद से डॉ सिन्हा फरार हैं। पूरे मामले पर उनका पक्ष जानने के लिए हमने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया।
लेकिन उनका नंबर बंद आ रहा है। वहीं हेल्थ सेक्रेटरी अमित कटारिया ने भी पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।