दुर्ग शहर ब्लाक नगर देवांगन समाज के त्रिवर्षीय कार्यकाल के लिए प्रबंधकारिणी के 11 पदों के लिए चुनाव रविवार को मां परमेश्वरी भवन, गया नगर दुर्ग में कराया गया। इसमें कुल 89 मतदाताओं में से 88 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राकेश देवांगन व कृष्णा देवांगन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें राकेश को 46 और कृष्णा को 42 मत प्राप्त हुए। राकेश देवांगन को 4 मतों से विजयी घोषित हुए। वहीं सचिव पद के लिए दुष्यंत देवांगन और प्रवेश देवांगन के बीच हुए मुकाबले मे दुष्यंत 47 और प्रवेश को 41 मत प्राप्त हुए। इस तरह दुष्यंत 6 मतों से जीतकर सचिव चुने गए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर भूषण देवांगन 6 मतों से विजयी हुए।
इसके अलावा उपाध्यक्ष अरुण देवांगन, हेमा देवांगन, सहसचिव अश्वनी कुमार देवांगन, ममता देवांगन, कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष देवांगन, हरिप्रसाद देवांगन, ईश्वरी देवांगन, पद्मिनी देवांगन विजयी हुए। दुर्ग जिलाध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाईयां दी। मुख्य चुनाव अधिकारी धनुष राम देवांगन, उप चुनाव अधिकारी राजेंद्र लिमजे, सहायक चुनाव अधिकारी मेघलाल, मंगतूराम, अन्य चुनाव अधिकारी जगदीश, ओम प्रकाश, मुकेश, वासुदेव देवांगन आदि रहे।