सेंसेक्स 447 अंक उछलकर 81,338 पर बंद, दिन के निचले स्तर से 850 अंक की जबरदस्त रिकवरी

Spread the love

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (29 जुलाई) को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 81,338 के स्तर पर बंद हुआ। डे-लो से यह करीब 850 अंक संभला है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी रही, ये 24,821 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। रिलायंस और L&T 2.3% गिरे। कुल 9 शेयर्स 1% तक चढ़कर बंद हुए। एक्सिस बैंक और TCS के शेयर नीचे बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही। शुरुआती गिरावट के बाद NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। वहीं, ऑटो, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स 1% तक चढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *