देर से जागी रेवाड़ी पुलिस : हरियाणा के रेवाड़ी में प्रतिबंध के बावजूद तीज पर्व पर चाइनीज मांझा खूब बेचा गया। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार-पांच लोग घायल हो गए। हादसों के बाद पुलिस की नींद टूट गई। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों व चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने शहर में इन दुकानों पर मारे छापे
सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी गारदा मस्जिद के पास अशोक कुमार व चंदू नामक दुकानदार अपनी दुकान के गेट के पास चाइनीज मांझा रखकर बेच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से चाइनीज मांझे की पांच रील बरामद हुर्इं। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर तेलीवाड़ा मोहल्ले में दुकान के गेट के पास चाइनीज मांझा रखकर उसकी बिक्री कर रहे प्रकाश को 21 रील चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले में पुलिस ने बल्लूवाड़ा मोहल्ले में चाइनीज मांझा बेच रहे त्रिवेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में रखी 12 रील चाइनीज मांझा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ सिटी थाने में तीन केस दर्ज किए गए हैं।
पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतना जरूरी
त्योहारों के अवसर पर काफी लोग पतंगबाजी करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन पतंग उड़ाते समय अगर कुछ सावधानियां न बरती जाए तो यह खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। कई पतंगबाज पतंग उड़ाने के लिए धारदार चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं जो काफी खतरनाक होता है। यह मांझा लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है तथा क्षण भर में ही यह शरीर अंगों को काट देता है। यही कारण है कि प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है, इसलिए पतंग उड़ाने वालों को उड़ान से पहले अपने धागे की जांच परख करनी होगी।
एक लाख जुर्माना व पांच साल की सजा
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना और पांच साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल या भंडारण के बारे में जानकारी मिलती है तो वह डायल-112 पर कॉल कर पुलिस के साथ सूचना साझा करें।
रविवार को हुई थी बच्ची की मौत
हंस नगर निवासी 8 वर्षीय बच्ची दिशू रविवार शाम को अपने ताऊ के साथ बाइक पर बाजार जा रही थी। कहीं से चाइनीज मांझा आया और उससे दिशू की गर्दन कट गई। इसमें मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, उसके ताऊ का भी हाथ कट गया।