“अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति को लेकर NSUI सक्रिय: रविवि कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र”

Spread the love

राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने सोमवार को अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन एनएसयूआई वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे के नेतृत्व में किया गया। ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षण विभागों में लंबे समय से रिक्त पड़े प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के पदों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया।

वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने बताया कि, कई विषय ऐसे हैं जिनमें पूरे सेमेस्टर के दौरान विद्यार्थियों को बिना किसी नियमित शिक्षक के पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे न केवल शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि परीक्षाएं भी विलंब से आयोजित होती हैं। यह स्थिति शैक्षणिक गुणवत्ता को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचा रही है।


ये लोग रहे मौजूद
एनएसयूआई ने स्पष्ट मांग रखी कि, छात्रहित में शीघ्र इन रिक्त पदों पर योग्य अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। विद्यार्थियों को नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो छात्रों के हित में आंदोलनात्मक कदम उठाने की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, अंकित बंजारे, मनीष बांधे, हिमांशु तांडी, संस्कार पांडे, आलोक खरे, विनय साहू, और खुशांत मांजरे और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *