संसद का मानसून सत्र जारी है। आज लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा में सरकार से कई अहम सवाल किए। उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हुए भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की।
साथ ही राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर के दावों पर सरकार को घेरा। आइए एक नजर डालते हैं उनके भाषण की 10 मुख्य बातों पर…
- राहुल गांधी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर से पहले से ही विपक्षी दल सरकार और सेना के साथ खड़े थे। मैं करनाल में नरवाल के घर गया। मैंनें उनका दुख महसूस किया। मैं कानपुर जाकर दूसरे परिवार से मिला। मैं जब भी किसी सेना के व्यक्ति से हाथ मिलाता हूं, तो मुझे लग जाता है कि ये टाइगर है। सेना का जवान देश के लिए लड़ने मरने के लिए तैयार रहता है। सेना का प्रयोग करने से पहले सरकार के पास राजनीतिक इच्छशक्ति होनी चाहिए।’
- राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में ये क्या किया? राजनाथ सिंह ने सदन में बताया कि देर रात 1:05 बजे ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। फिर सरकार ने 1:35 बजे पाक को फोन किया और कहा कि हमने मिलिट्री ठिकानों पर हमला नहीं किया है। यानी आसान भाषा में समझिए, तो दो लोगों की लड़ाई हुई एक दूसरे को घूंसा मारता है और फिर कहता है कि हम आगे नहीं मारेंगे। इसका मतलब है कि आप 30 मिनट में ही सरेंडर हो गए।’
- राहुल गांधी बोले, ‘आपने ऑपरेशन सिंदूर में 30 मिनट में ही सीजफायर कर दिया था। आपने 30 मिनट बाद ही पाकिस्तान से कह दिया कि हम युद्ध नहीं चाहते। हमने नॉन मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया है। ये बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कही है।’
- राहुल गांधी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक 29 बार ये दावा कर चुके हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच उन्होंने सीजफायर कराया था। अगर दम है और इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत है, तो पीएम मोदी सदन में आकर कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।’
- राहुल गांधी ने कहा, ‘पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर, जो पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड थे। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक लंच मीटिंग की थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने ये भी नहीं कहा कि डोनालंड ट्रंप ने आसिम मुनीर को अपने ऑफिस में कैसे बुला लिया?’
- राहुल गांधी ने कहा ‘डोनाल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर को लंच पर बुलाने के बाद कहा कि वह (आसिम मुनीर) इसलिए आए क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था। किस बात का धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने का?’ राहुल ने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री किस ग्रह पर बैठे हैं? जरा धरती पर आइए।’ उनका बयान सरकार की पाकिस्तान नीति और अमेरिका से रिश्तों पर सीधा सवाल है।’
- उन्होंने कहा, ‘दो शब्द हैं- ‘Political will’ और ‘Freedom of operation’ अगर आप हिंदुस्तान की सभी सेनाओं का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपके पास 100% Political will होनी चाहिए और उन्हें Full Freedom of operation देना होगा।ट
- राहुल गांधी ने कहा, ‘जब अगला आतंकी हमला होगा, तो आप क्या करेंगे? क्या फिर से पाकिस्तान पर हमला करेंगें? इस सरकार को डिटरेंस का मतलब नहीं पता, पॉलिटिकल विल का मतलब नहीं पता? बस हर बात में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को झोंक देना है।’
- राहुल गांधी ने विमान गिरने को लेकर कहा, ‘इंडोनेशिया में डिफेंस अटाशे कैप्टन शिव कुमार ने एक स्पीच में कहा कि विमान इसलिए गिरे क्योंकि राजनैतिक नेतृत्व ने दृढ़ता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने एयरफोर्स को पाक की एयर डिफेंस पर हमला करने से रोक दिया था। राहुल ने दावा किया, ‘हम हमला करने गए, लेकिन पायलटों से कहा गया कि दुश्मन की रक्षा प्रणाली को छूना भी मत।’
- राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने सोचा कि वह पाकिस्तान से लड़ रही है, लेकिन बाद में उन्होंने पाया कि वे तो पाकिस्तान और चीन, दोनों से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी, पाकिस्तानी सेना की डॉक्ट्रिन भी चेंज हो गई। चीनी उन्हें अहम सूचनाएं दे रहे थे। अगर आपको मुझपर भरोसा नहीं तो जनरल राहुल सिंह का बयान सुनिए जो उन्होंने FICCI के इवेंट में दिया।’