Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। जगह-जगह पर जलभराव और तेज बारिश के कारण जाम की स्थिति देखने को मिली। हालांकि कुछ ही देर में कई इलाकों से पानी खत्म भी हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इसी बीच एक दुखद खबर आई।
भीषण बारिश के बीच दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्य
मृतकों और घायलों की पहचान
दिल्ली अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, सुबह 9:53 बजे निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया गया। मलबे में से एक महिला समेत चार लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 40 वर्षीय मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत की मौत हो गई है। वहीं घायलों की पहचान मीरा का दूसरा बेटा 19 वर्षीय दशरथ और 35 वर्षीय नन्हें के रूप में हुई है।
सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर साधा निशाना
इस हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए सवाल किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दो मरे और कई घायल।’ उन्होंने लिखा कि दिल्ली को याद है कि कुछ महीने पहले एलजी साहब दिल्ली के अलग-अलग कोनों में जाकर सरकार की कमिां ढूंढा करते थे। इस दौरान वे वीडियो बनाते, ट्वीट करते और चिट्ठियां लिखा करते थे।
आज उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई। दो लोग मर गए और कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि एलजी साहब अभी तक मिलने भी नहीं गए। ना कोई ट्वीट, ना कोई फोटो और ना ही कोई चिट्ठी लिखी। क्या अब दिल्ली को लेकर उनकी चिंता खत्म हो गई?
पाल आवास के पास एक इमारत की दीवार ढह गई। इस हादसे में एक 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए।