छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों से सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं, जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बलरामपुर में एक अधेड़ की करंट लगाकर हत्या, तो बिलासपुर में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
बलरामपुर: जमीन विवाद में अधेड़ की करंट लगाकर हत्या, पहली पत्नी पर शक
बलरामपुर जिले में कृष्ण कुमार यादव नामक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, उसका शव पहली पत्नी के घर से हाथ-पैर बंधे और करंट के गंभीर निशानों के साथ बरामद हुआ है।
मुख्य तथ्य:
-
मृतक ने दूसरी शादी की थी, जिससे जमीन विवाद चल रहा था।
-
हत्या का शक पहली पत्नी और उसके परिजनों पर जताया जा रहा है।
-
जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
-
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर: मौलाना पर गर्भवती पत्नी की हत्या का आरोप, शव को यूपी ले जाकर कफन-दफन
24 जुलाई को बिलासपुर के तालापारा इलाके से मौलाना कारी बशीर और उसकी गर्भवती पत्नी लापता हो गए थे। कुछ ही दिन बाद महिला की मौत की खबर यूपी से आई, जहां उसका कफन-दफन कर दिया गया।
क्या है मामला:
-
मृतिका की मां बिलासपुर SP कार्यालय पहुंचीं और मौलाना पर हत्या और सबूत मिटाने का आरोप लगाया।
-
मोहल्लेवासियों के मुताबिक, मौलाना अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।
-
आरोप है कि एक दिन वह मदरसा संचालिका को छत पर ले गया, जिसका विरोध करने पर पत्नी की पिटाई की गई।
-
मारपीट के बाद महिला को ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया, फिर पूरा परिवार गायब हो गया।
-
मोहल्लेवालों ने बताया कि महिला की लाश से बदबू आ रही थी, लेकिन मौलाना ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही यूपी में शव को दफना दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी?
-
एसएसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान में लेते हुए यूपी के बलरामपुर SP से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए हैं।
-
मामले की जांच सिविल लाइन CSP को सौंपी गई है, ताकि सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच हो सके।
क्या सवाल खड़े हो रहे हैं?
-
क्या बलरामपुर की हत्या को पारिवारिक विवाद के नाम पर दबाया जा रहा है?
-
बिलासपुर में एक गर्भवती महिला की मौत और मौलाना के फरार होने के पीछे क्या बड़ी साजिश है?
-
क्या स्थानीय पुलिस की लापरवाही ने इस मामले को गंभीर रूप दे दिया?