शिवभक्त की चोरी: जल चढ़ाने के नाम पर दानपेटी से उड़ाए पैसे, लौटते वक्त धराए”

Spread the love

भगवान को जल चढ़ाने निकले “भक्त” बने चोर: मंदिर की दानपेटी से निकाले पैसे, घोघड़ धाम से लौटते वक्त हुए गिरफ्तार

aजांजगीर-चांपा | रिपोर्टर: मुकेश बैस | अपडेटेड: 30 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भगवान शिव के चार कथित “भक्त” भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पहले तो मंदिर से दानपेटी चुरा बैठे, और फिर उसी पैसों से ओडिशा स्थित घोघड़ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गए। लेकिन लौटते वक्त पुलिस ने इन चारों को धर दबोचा।

चोरी भी की और दर्शन भी, फिर हुए गिरफ्तार

घटना जांजगीर नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की है। पुलिस के अनुसार, चार युवक – जिनमें तीन नाबालिग और एक बालिग शामिल है – सावन महीने में घोघड़ धाम जाकर भगवान को जल अर्पित करना चाहते थे। मगर जेब खाली थी। ऐसे में उन्होंने भोलेनाथ के ही मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ करने की योजना बना डाली।

प्लान के मुताबिक, चारों ने मंदिर की दानपेटी तोड़ी और चुराए गए पैसों से बाइक में तेल भरवाया और दर्शन के लिए निकल गए। लेकिन CCTV और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने इनकी पहचान कर ली और उनके लौटते ही मंगलवार दोपहर को उन्हें पकड़ लिया।

जल चढ़ाने का जुनून बना चोरी की वजह

पुलिस के मुताबिक, चोरी की घटना सोमवार रात की है और अगले दिन दोपहर 3 बजे चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों युवक मोटरसाइकिल से ओडिशा गए थे और घोघड़ धाम मंदिर में जल चढ़ाने के बाद जैसे ही लौटे, उन्हें जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या-क्या हुआ जब्त?

जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के साथ तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए पैसे, एक मोटरसाइकिल और कुछ अन्य सामग्री बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चर्चाओं में मामला

इस घटना ने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच भी खासी चर्चा बटोरी है। एक ओर जहां धार्मिक आस्था दिखाई दी, वहीं चोरी जैसा अपराध करके भगवान के दरबार जाने की हरकत पर लोगों ने तीखी आलोचना की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लोगों ने सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *