छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में मोबाइल एसेसरी भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक शातिर साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने खुद को मुंबई का मोबाइल होलसेलर बताकर एक मोबाइल दुकानदार को ₹75,575 का चूना लगाया था। पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
गांधी चौक के लक्ष्मी मोबाइल शॉप संचालक सोमिल सराफ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि “माही मोबाइल” नाम की किसी कंपनी के नाम से एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को मुंबई का होलसेलर बताया और मोबाइल एसेसरी भेजने के लिए बैंक में पैसा जमा करवाया, लेकिन सामान भेजा ही नहीं।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। फेसबुक और व्हाट्सएप चैट खंगाले, बैंक की डिटेल्स को परखा और साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया। लोकेशन मिली – अहमदाबाद, गुजरात।
पुलिस टीम ने गुजरात में दबिश दी और आरोपी दिनेश कुमार माली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
क्या मिला आरोपी से?
-
मोबाइल फोन
-
बैंक अकाउंट
-
कई चौंकाने वाले चैट और ट्रांजेक्शन डिटेल्स
आरोपी राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला है और लंबे समय से ऑनलाइन फ्रॉड में सक्रिय है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इससे पहले उसने और कितनों को अपना शिकार बनाया है।