छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार देर शाम आपसी विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक नशे की हालत में आपस में उलझते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद शहर में खुलेआम नशाखोरी, युवाओं में अपराध प्रवृत्ति और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
नशे की हालत में हुआ विवाद, चाकू से किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार घटना कांकेर नगर क्षेत्र की है, जहां दो गुटों के युवकों के बीच पहले मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक ने शिव नामक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल शिव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद युवक सिगरेट और नशे का सेवन कर रहे थे। पास में पड़े डिस्पोजल गिलास इस बात की पुष्टि करते हैं कि वहां नशा चल रहा था।
युवाओं में बढ़ता अपराध, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शहर के बीचों-बीच इस तरह की वारदात से आमजन सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी, जबकि यह वारदात मुख्य बाज़ार के नज़दीक हुई। शहर में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और उसके चलते बढ़ रहे अपराधों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले भी कांकेर में नशे में धुत युवकों द्वारा मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक एक अन्य युवक को बेरहमी से पीटते दिखे थे। बताया गया था कि वह मामला भी नशे और अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ था।
सोमवार को हुए हत्याकांड में शामिल सभी युवक 25 वर्ष से कम उम्र के बताए जा रहे हैं, वहीं एक नाबालिग के भी शामिल होने की पुष्टि हुई है। यह स्थिति समाज और अभिभावकों के लिए भी चिंतन का विषय बन गई है कि आखिर युवा वर्ग इस कदर नशे की गिरफ्त में क्यों और कैसे आ रहा है।