रायपुर। सावन मास के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के ग्राम कांदुल से भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा ग्रामवासियों के सहयोग से ललित साहू और संदीप परगनिहा के नेतृत्व में निकाली गई, जिसका समापन महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ हुआ।
हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने कांदुल से कांवड़ लेकर पदयात्रा की। मंदिर पहुंचकर सभी ने स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन किए और गंगा जल से जलाभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उमड़ा जनसैलाब
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांदुल से लगभग 200 श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालु पूरे रास्ते भजन-कीर्तन करते हुए महादेव घाट तक पहुंचे। यह आयोजन कांदुल ग्रामवासियों की धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बन गया है।
कांवड़ यात्रा में शामिल रहे ये श्रद्धालु:
इस धार्मिक यात्रा में गेंदलाल साहू, खेमलाल यादव, तामेश्वर साहू, केशव पाल, भगवती वर्मा, हरिश साहू, हेमन, दुलेश्वर साहू, परमेश्वर कोसे, पुनम कोसे, मन्नु साहू, सुदर्शन, नरसिंग, बजरंग साहू, जितेंद्र, अर्जुनदास मानिकपुरी, डिकेश, गज्जू, रूसू, दुर्गेश, सुरेंद्र, तथा महिलाओं में सुनीता साहू, विशेषवरी, आरती, प्रमिला, जमुना, धनेश्वरी, रिंकी, ममता, स्वाती, खेमलता, हेमलता, रेखा, चौती, गिरजा, चंचल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
समाज और संस्कृति को जोड़ता है ऐसा आयोजन
गांव के युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक इस धार्मिक आयोजन में पूरे मनोयोग और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, संस्कृति और परंपरा को जीवं