उत्तर बस्तर कांकेर : प्रधानमंत्री आवास योजना : निर्धन परिवारों को पक्के आवास देने के निर्णय से हितग्राहियों में खुशी की लहर…!

Spread the love

ग्राम कोदागांव निवासी श्री यशवंत साहू को अब मिलेगा पक्का मकान

उत्तर बस्तर कांकेर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की पहली बैठक में राज्य के 18 लाख से अधिक जरूरतमंद गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे जिले के हितग्राहियों में खुशी की लहर है।

ग्राम-कोदागांव के ग्रामीण श्री यशवंत कुमार साहू ने बताया कि उनके परिवार में चार सदस्य हैं और वे वर्तमान में पुराने एवं कच्चे मकान में रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं।

ऐसे में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया है, जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें अब पक्का मकान का सपना पूरा होगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिलेगा।

श्री साहू ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *