अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरी के आश्रित ग्राम सिलोदा में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। यह कार्य विधायक ललित चंद्राकर की विधायक निधि से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण पर कुल 11 लाख 10 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के लिए विधायक निधि से 6 लाख 10 हजार रुपए तथा अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण मद से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से गांव में पक्की सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच अनुसुइया साहू, बुधराम रावत, नरेश पवार, लक्ष्मीबाई राजपूत, चित्रलेखा निषाद, जितेंद्र सिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक व प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इस सड़क से गांव को विकास की नई राह मिलेगी।