पारंपरिक खेलों से सजा पाऊवारा, भूपेश बोले- सरकार छत्तीसगढ़ की पहचान को कर रही कमजोर

Spread the love

पाऊवारा (दुर्ग ग्रामीण)। ग्राम पाऊवारा में आयोजित जनपद ट्रॉफी ने छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति की झलक पेश की। आयोजन में कोड़िया पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम में कबड्डी, गेड़ी दौड़, फुग्गा फोड़, रस्साकशी और गेड़ी नृत्य जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 5 गांवों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ललित चंद्राकर ने किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजते हैं। लेकिन आज की सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा और पहचान को कमजोर कर रही है।” उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही। महिलाएं और युवा परेशान हैं। गोठानों को बंद किया जा रहा है। महिलाओं से गौठान की जमीन खाली करवाई जा रही है, जो महिला स्व-सहायता समूहों की आजीविका का केंद्र थी। अब वहां सामुदायिक भवन बनाने की योजना है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला है।”

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, “भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक चेतना आई थी। लोगों को अपनी बोली, पहनावा और खानपान पर गर्व हुआ था। भाजपा सरकार ने वह आत्मविश्वास छीन लिया है। कई योजनाएं बंद हो रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है।”

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जीतेंद्र साहू, पूर्व सभापति योगिता चंद्राकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, सरपंच मीना यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन का नेतृत्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, समर्पण युवा मित्र मंडल और ग्रामवासियों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *