सैनिकों को समर्पित 1009 राखियां: छात्राओं ने लिखा भावनात्मक पत्र, कलेक्टर को सौंपा उपहार भिलाई। एजुकेशन रिपोर्टर।

Spread the love

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भिलाई शहर की छात्राओं ने देश के रक्षकों के लिए एक अनोखी और भावनात्मक पहल की है। शहर के 30 स्कूलों की छात्राओं ने एक सप्ताह के भीतर सैनिक भाइयों के नाम 1009 राखियां तैयार कीं। इन राखियों के साथ छात्राओं ने सैनिकों के नाम मार्मिक और भावनात्मक पत्र भी लिखे, जिनमें उनके शौर्य, बलिदान और राष्ट्र सेवा की प्रशंसा करते हुए उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना की गई है।

यह प्रेरणादायक पहल भारत स्काउट गाइड संगठन के निर्देशन में की गई, जिसमें स्काउट गाइड की जिला टीम ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस मुहिम के तहत मंगलवार शाम को सहायक संचालक सीमा नायक, जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील और स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त बीडी राउत के नेतृत्व में सभी राखियां और पत्र कलेक्टर अभिजीत सिंह को सौंपे गए।

अब ये सभी राखियां और पत्र राज्य मुख्यालय के माध्यम से भारत सरकार को भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें देशभर में तैनात सैनिकों तक पहुंचाया जा सके।

यह संपूर्ण प्रयास देशभक्ति, भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक चेतना का एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है। इस पहल के लिए छात्राओं, शिक्षकों और स्काउट गाइड संगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *