अंडा| विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शिविर में 36 हेल्थ केयर वर्कर्स की हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की गई। अस्पताल में आए मरीजों को पम्फ्लेट बांटे गए। इनमें हेपेटाइटिस से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क करना और समय पर जांच व इलाज के लिए प्रेरित करना था। इस आयोजन का समन्वय विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा और ग्रामीण चिकित्सा सहायक तृप्ति तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति धुर्व, डॉ. धर्मेंद्र मार्कण्डेय, बीईटीओ गणेश राम भूआर्य, विक्रम रामटेके, सोमित रंगारी, बीएएम हरिकिशन धृतलहरे, बीडीएम नोहरलाल देवांगन, ओमप्रकाश यादव, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ज्योति यादव आदि मौजूद थे।