भिलाई| नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए। तहसीलदारों को काम करने सरकारी कार और चालक दिया जाए। ऐसी कई मांगों को लेकर दुर्ग जिला सहित संभाग के सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार काम बंद कर दो दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। इस वजह से पूरे जिले के तहसील कार्यालयों का काम पूरी तरह से ठप है। 17 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए दो दिन तक धरना दे रहे हैं। पहले दिन जिलेभर के तहसीलदारों ने हिंदी भवन के सामने विरोध किया।
इसके बाद मंगलवार को दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला मानपुर चौकी सभी जगह से तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हुए। बारिश में भी पंडाल लगाकर सभी अपनी मांगों को पूरी कराने हड़ताल में बैठे रहे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इनके समर्थन में छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर और छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ के प्रदेश सचिव राजेश चटर्जी व अन्य ने धरना दिया। तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, हुलेश्वर खूंटे, परमेश्वर मंडावी तहसीलदार मौजूद थे।