क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी पर 3% कमीशनखोरी का आरोप, सीएम सचिवालय ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

रायपुर | सिटी रिपोर्टर

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडर्स ने काम के बदले 3 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, जिससे सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।

क्या है आरोप?

“समस्त इकाई क्रेडा” के नाम से 20 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक शिकायत पत्र भेजा गया था। इसमें सुरेश कुमार सहित छह लोगों के हस्ताक्षर हैं।

शिकायत में कहा गया है कि कई वर्षों से क्रेडा में वेंडर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरोप लगाया गया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनके भुगतान के लिए सवन्नी अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं। यदि कमीशन नहीं दिया जाता तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जाती है।

सीएम सचिवालय की कार्रवाई

इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने 8 जुलाई 2025 को ऊर्जा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। अब ऊर्जा सचिव रोहित यादव ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

सियासत गरमाई

कांग्रेस ने शुक्रवार को इस शिकायत को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

भाजपा का पलटवार: कांग्रेस फर्जी शिकायतों की फैक्ट्री

भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा, “कांग्रेस की आदत है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो।” उन्होंने दावा किया कि यह फर्जी शिकायत है, जिसमें न शिकायतकर्ता का स्पष्ट नाम है न कोई संपर्क नंबर। उन्होंने कहा कि क्रेडा के पंजीकृत ठेकेदारों की संस्था ने भी आरोपों को असत्य करार दिया है।

कांग्रेस का वार: यह सुशासन का आइना है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “क्रेडा के ठेकेदारों के आरोप भाजपा सरकार के तथाकथित सुशासन की असली तस्वीर हैं।” उन्होंने कहा कि जैसे पहले राजनांदगांव में जल जीवन मिशन में कमीशनखोरी की शिकायतें सामने आई थीं, वैसे ही अब क्रेडा में भी खुलासे हो रहे हैं।

सवन्नी की सफाई: कोई वेंडर ही नहीं है इस नाम से

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने खुद पर लगे आरोपों को बिल्कुल झूठा बताया है। उन्होंने कहा, “इस नाम का कोई वेंडर ही नहीं है। कांग्रेस जानबूझकर झूठी शिकायतें करवा रही है।” साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने भी लिखित में पुष्टि की है कि ऐसा कोई वेंडर मौजूद नहीं है।

एसोसिएशन का भी खंडन

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार शाम एक पत्र सौंपा, जिसमें सवन्नी पर लगाए गए आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *