तुलसीराम जायसवाल-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में गुरुवार कि सुबह ग्राम पंचायत धुर्राबांधा के मोपका मार्ग पर सड़क हादसे कि खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, एक भारी ट्रक के द्वारा मेन लाइन 33 केवी का बिजली खंभा तोड़ दिया गया। इससे धुर्राबांधा, मोपका और निपनिया मार्ग पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ग्रामवासी बिजली और पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पीने के पानी की किल्लत ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है। हालांकि बिजली विभाग को सूचित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की
बता दें हादसे के बाद धुर्राबांधा, मोपका और निपनिया मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। घंटों बीतने के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।