कवर्धा/संजय यादव।
जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम परसहा में बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने ग्रामीणों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया। लगातार छह दिनों से गांव में बिजली गुल है, वहीं जर्जर या अधूरी सड़क निर्माण की समस्या वर्षों से बनी हुई है। प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने पोड़ी नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया।
हफ्ते भर से अंधेरे में गांव, ट्रांसफॉर्मर खराब होने से ग्रामीण बेहाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, परसहा गांव का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह पहले ही खराब हो गया था, लेकिन अब तक उसे बदला नहीं गया है। इससे गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा है। सबसे अधिक प्रभावित किसान परिवार हैं, जिनकी सिंचाई व्यवस्था और घरेलू कार्य ठप हो गए हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ठप हो गई है।
सड़क की मांग को लेकर कई बार दिए आवेदन, नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों ने बताया कि परसहा और आसपास के गांवों के लिए पक्की सड़क की मांग कई वर्षों से की जा रही है। बार-बार आवेदन और ज्ञापन दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। बरसात में कीचड़ और दलदल से निकलना दूभर हो जाता है।
कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए शामिल, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के समर्थन में हाईवे पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।
प्रशासन ने नहीं लिया तत्काल संज्ञान
प्रदर्शन के कई घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में और आक्रोश बढ़ गया। अंततः पुलिस की मौजूदगी में समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।