India Vs England 5th Test day 1 Live Score updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। भारत सीरीज में पिछड़ रहा है और आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड अगर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा तो सीरीज जीत जाएगा। दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही। इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में रेगुलर कप्तान बेन स्टोक्स के बिना उतरेगा। वहीं, जोफ्रा आर्चर भी नहीं खेलेंगे।
भारत की प्लेइंग-11 भी ओवल टेस्ट में बदली नजर आएगी। गेंदबाजी में कम से कम दो बदलाव हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। अंशुल कंबोज भी बाहर बैठ सकते हैं।