बिलासपुर के कई वार्डों में बिजली-पानी-जलभराव की समस्या:MLA अमर बोले- पहले कानून व्यवस्था-जमीन लूटने की समस्या थीं, 5 साल काम नहीं हुआ,अब होगा विकास

Spread the love

बिलासपुर में विधायक अमर अग्रवाल ने बुधवार (30 जुलाई) को जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अधिकांश वार्डों में बिजली-पानी, नाली और जलभराव की समस्याएं सामने आई। जिसे उन्होंने दूर करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि पहले शहर में कानून व्यवस्था खराब है, जमीन लूटने जैसी परेशानियां थीं, जो अब नहीं है। पांच साल तक शहर का विकास नहीं हुआ। लेकिन, अब विकास के सारे काम होंगे और लोगों की ये समस्याएं भी दूर करेंगे।

समाधान की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश

दरअसल, विधायक अमर अग्रवाल शहर के वार्डों में जाकर जन चौपाल लगा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुनकर सीधा संवाद कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने गुजराती समाज भवन, हेमुनगर स्थित सिंधी पंचायत, संस्कार भवन सरकंडा, कान्हा भवन सरकंडा, चंद्रा विकास समिति जबड़ापारा,

गायत्री मंदिर विद्यानगर एवं श्री जगन्नाथ मंदिर (उड़िया स्कूल परिसर) में जन-चौपाल बैठकों का आयोजन कर लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हर जगह पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित कर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा- लोगों से बातचीत कर संतुष्टि मिली

बैठक में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा आम लोगों की पार्टी है, इसलिए हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

कुछ महीने पहले जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लोग आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन के साथ ही जमीन जैसी समस्याएं बताई थी। लेकिन, इस बार उस तरह की समस्याएं नहीं है। इससे मुझे संतुष्टि है कि उनकी वो सारी दिक्कतें दूर हो गई है

कानून व्यवस्था और जमीन लूटने की नहीं है शिकायत

विधायक अमर ने यह भी कहा कि शहर में पहले कानून व्यवस्था खराब है, चाकूबाजी, मारपीट और गुंडागर्दी के साथ ही जमीन लूटने जैसी शिकायतें मिलती थीं, जो अब नहीं है।

वर्तमान में लोग बारिश में जल भराव, बिजली, पानी जैसी समस्याएं बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में विकास कार्य नहीं हुआ। लेकिन, अब शहर के विकास कार्य भी होंगे और लोगों की समस्याएं दूर करेंगे।

सरकंडा में जलभराव की समस्या से लोग हलाकान

इस जन-चौपाल का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को समझना और उनका तुरंत समाधान सुनिश्चित करना रहा। सरकंडा क्षेत्र में आयोजित जन चौपाल में अधिकांश लोगों ने जल भराव और नाला निर्माण कराने जैसी समस्याएं बताई।

लोगों से विधायक अग्रवाल ने कहा कि पुराने शहर में जल जमाव की समस्या है, जिसे दूर करना कठिन है। फिर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस बार बारिश ज्यादा हुई है, जिसके कारण समस्या बढ़ी है।

फिर भी लोगों ने जो सुझाव और मांग रखा है, उसको पूरा किया जाएगा। बैठक में महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार, एमआईसी सदस्य श्याम साहू, भाजपा पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी, वार्ड कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *