आईडीबीआई बैंक ने दो स्कूलों को वाटर प्यूरिफायर और बुक सेल्फ प्रदान किए

Spread the love

टेबल टेनिस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहरसा के हिमांशु ने अंडर -13 में विजेता एवं अंडर- 15 में उपविजेता का खिताब जीता। वहीं अंडर -15 में सहरसा के ही आयुष आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि बीते 24 से 28 जुलाई 2025 तक पूर्णिया में तीसरी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता में सहरसा के हिमांशु कुमार ने अंडर -13 में विजेता एवम अंडर -15 में उपविजेता बनने का खिताब जीता। साथ ही अंडर -15 में सहरसा के ही आयुष आनंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रथम एवं द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भी हिमांशु ने अंडर 13 में उप विजेता का खिताब जीता था।

इस तीनों ही प्रतियोगिता में मिले प्वाइंट के आधार पर हिमांशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हिमांशु एवं आयुष डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और उनके कोच ( बिहार जूनियर टीम के कोच रह चुके ) चिंटू चंदन भी डीएवी पब्लिक स्कूल के ही शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

भास्कर न्यूज |सहरसा आईडीबीआई बैंक कहरा शाखा द्वारा मंगलवार को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दो स्कूलों में वाटर प्यूरिफायर एवं बुक सेल्फ प्रदान किया गया। इस अवसर पर फूलदाय कन्या उच्च (+2) विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयकिशोर खां एवं कलावती उच्च (+2) विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार झा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं मौजूद थे। कहरा शाखा के शाखा प्रमुख राकेश रौशन ने यह सामग्री प्रदान किया। इस अवसर पर सुकमारपुर के शाखा प्रमुख हिमांशु शरद एवं कहरा शाखा के कर्मी ओम प्रकाश, विवेक कौशिक, सन्नी कुमार एवं अमित कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस तरह के आयोजन से प्रेरणा लेकर और अधिक मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कहरा शाखा प्रमुख ने शिक्षकों को बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के ऋण सुविधाओं एवं अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेष अतिथि हिमांशु शरद ने विद्यालयों का विशेष आभार प्रकट किया एवं विद्यार्थियों के कल्याण के लिए बैंक से और अधिक सुदृढ़ता से जुड़ने का आह्वान किया। नागपंचमी के अवसर पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। रतनपुर | बसंतपुर प्रखंड की भगवानपुर पंचायत स्थित बोल्डर चौक पर मंगलवार देर शाम नाग पंचमी पर्व पर पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ नाग देवता की पूजा की गई। आयोजन स्थल पर भगवान शिव और नाग देवता को गौ दूध, धान का लावा, धूप, सफेद फूल और मिष्ठान्न अर्पित किए गए। स्थानीय श्रद्धालु जगन्नाथ मेहता ने बताया कि यहां पिछले 60 वर्षों से नाग देवता की पूजा की परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि सच्चे मन से मन्नत मांगने वाले भक्तों की इच्छाएं यहां पूरी होती हैं। पूजा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कई श्रद्धालु दूर-दराज के गांवों से पहुंचे। और पूजा कर मन्नतें मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *