डोंगरगढ़| सरस्वती शिशु मंदिर रामाटोला में मंगलवार को नागपंचमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नाग देवता की पूजा अर्चना कर किया। सभी आचार्य-दीदी ने नाग देव के बारे में विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने भजन-गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों को न्योता भोज कराया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार नंदेश्वर, गायत्री वर्मा, हेमा वर्मा, संजना साहू, ओम कंवर, यामिनी तिवारी, करूणा वर्मा आदि उपस्थित थे।