राजनांदगांव| हॉकी की नर्सरी में ओलिंपियन मेजर ध्यानचंद, एयरमैन बेस्टियन और रामनारायण पटेल की प्रतिमा स्थापित कर स्मारक बनाया गया। मगर दुर्भाग्य है कि गौरव पथ में बने स्मारक में स्थापित इन प्रतिमाओं का ध्यान संस्कारधानी नहीं रख पाई। करीब डेढ़ माह पहले स्व.रामनारायण पटेल की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। वहीं करीब पखवाड़े भर तक प्रतिमा वहीं गिरी रही। उस पर कपड़ा ढंक दिया गया। उसे फिलहाल हटा दिया गया है लेकिन नई प्रतिमा अब तक स्थापित नहीं हो पाई। शायद 29 अगस्त को होने वाले खेल दिवस का इंतजार किया जा रहा।