डोंगरगांव। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने खेत में उतरकर व्यावहारिक शिक्षा का अनुभव लिया। विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के तहत किसान संतोष साहू के फार्म पहुंचे, जहां उन्होंने धान की रोपाई की विभिन्न विधियों को सीखा और उसे स्वयं करके देखा।
इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रमुख आचार्य अनमोल पगारे, हेमा साहू एवं राजेश्वरी देशमुख उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बताया कि कृषि विषय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक अभ्यास खेतों में होता है। इसी उद्देश्य से छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान देने के लिए यह भ्रमण आयोजित किया गया।
किसान संतोष साहू ने भी छात्रों को आधुनिक और पारंपरिक धान रोपाई की तकनीकों की जानकारी दी। छात्रों ने खेत में उतरकर धान के पौधे लगाए और बुआई से लेकर सिंचाई तक की प्रक्रियाओं को समझा।
विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के लिए उपयोगी बताया और भविष्य में भी कृषि से जुड़े अन्य पहलुओं पर इसी तरह की प्रायोगिक कक्षाएं आयोजित करने की बात कही।