डोंगरगढ़। हरेली त्योहार के अवसर पर ग्राम पंचायत भानपुरी में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की गई। पंचायत के सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत भवन, स्कूल परिसर, शीतला मंदिर और मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर कुल 105 पौधों का सामूहिक रोपण किया।
इस पौधरोपण अभियान में फलदार और छायादार वृक्ष जैसे करंज, कटहल, कनेर, अमरूद, आंवला, अमलतास, गुलमोहर और आम के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से गांव के युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
पौधरोपण के साथ ग्रामीणों ने इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रोशन कुमार वर्मा, धरम सिंह वर्मा, ज्ञानेश्वर, रत्नेश, प्रमोद, मिलाप, योगेश, अनिल चंद्रभान, धनसिंग, निलेश, चंदू, उजेश्वर और बिरेंद्र साहू की सक्रिय सहभागिता रही।