ओलिंपिक 2028 से बाहर हो सकते हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड! ICC की क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली बनी सबसे बड़ी बाधा, क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी

Spread the love


लॉस एंजिल्स |

2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है, लेकिन पूर्व टी-20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा तय की गई क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली (Regional Qualification System) के कारण यह संकट खड़ा हो गया है।

 ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी – 128 साल बाद!

  • फॉर्मेट: पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।

  • टीमें: पुरुषों और महिलाओं की 6-6 टीमें शामिल होंगी।

  • पिछली बार: क्रिकेट सिर्फ एक बार 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था।

क्वालिफिकेशन प्रणाली: कौन होगा अंदर, कौन बाहर?

ICC की योजना के मुताबिक, एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका जैसे क्षेत्रीय जोन बनाए जाएंगे, और प्रत्येक क्षेत्र की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम को ओलिंपिक में प्रवेश मिलेगा।

  • भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), ग्रेट ब्रिटेन (यूरोप), दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका) – ये टीमें क्वालिफाई करेंगी।

  • अमेरिका मेजबान होने के कारण स्वत: प्रवेश पाएगा।

न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से पीछे होने के कारण ओशिनिया से मौका नहीं मिलेगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका, जो रैंकिंग में भारत से पीछे हैं, उन्हें एशिया क्षेत्र से मौका नहीं मिलेगा।

 न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की नाराजगी

ICC के इस प्रारूप को लेकर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि वर्तमान टी-20 रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद इस तरह बाहर कर देना अनुचित है। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी ICC बोर्ड की औपचारिक मंजूरी के लिए लंबित है, लेकिन इसमें बदलाव की संभावना बेहद कम है।

अमेरिका की भी भागीदारी खतरे में!

मेजबान देश अमेरिका की टीम की भागीदारी भी पूरी तरह से तय नहीं मानी जा रही है।

  • उन्हें USOPC (यूएस ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति) से राष्ट्रीय शासी निकाय (NGB) की मान्यता लेनी होगी।

  • यदि मान्यता नहीं मिली, तो मेजबान होने के बावजूद अमेरिका को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
    गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई थी।

 महिला क्रिकेट की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अलग

महिलाओं के लिए टी-20 ओलिंपिक टूर्नामेंट में क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अलग होगी। यह प्रक्रिया अगले साल होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर आधारित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *