रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानि शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। वे सुबह 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 9:00 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे। 11:00 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जहां पीएम किसान दिवस पर 20वीं किस्त का वितरण किया जाएगा।
बता दें शाम 4:00 बजे सर्किट हाउस में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रमों के समापन के बाद शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे
सीएम साय रायपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अहम मुलाकात में मुख्यमंत्री ने पीएम को रायपुर में आयोजित अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने 1 नवंबर 2025 को आमंत्रित किया। मख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की भावी योजनाओं,विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। दिल्ली दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।