रायपुर। देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से आमजन में देशभक्ति की भावना का विकास होगा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा।
तिरंगे की बिक्री डाकघरों, पंचायत केंद्रों से होगी
विद्यालयों में रंगोली, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी और पत्र लेखन, तिरंगा रैली, कंसर्ट, साइकिल और बाइक रैली प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जनसहभागिता से यह अभियान चलाया जाएगा। तिरंगे की बिक्री डाकघरों, उचित मूल्य दुकानों और पंचायत केंद्रों से होगी। संस्कृति विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दिए है। प्रथम चरण 2-8 अगस्त, दूसरा चरण 9-12 अगस्त, और तीसरा चरण 13-15 अगस्त 2025 तक होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
यह कार्यक्रम जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्पोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित इस अभियान में भाग लेने और सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।