दुर्ग| छग कनिष्ठ प्रशासनिक संघ अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालानी हड़ताल पर है। हिंदी भवन के सामने कई दिनों से धरना देकर बैठे नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने शुक्रवार को रक्तदान किया। धरना स्थल पर दुर्ग जिले के राजस्व पटवारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया। पटवारी संघ के सदस्यों ने न केवल अपनी सहभागिता दर्ज कराई, बल्कि तहसीलदारों के साथ रक्तदान भी किया।
इस अवसर पर पटवारी केशव साहू, शिल्पा यादव ने रक्तदान कर सकारात्मक संदेश दिया कि प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति भी संवेदनशील हैं। कनिष्ठ प्रशासनिक संघ की मांगें न्यायसंगत हैं और शासन को शीघ्र समाधान के लिए सकारात्मक पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर स्वदेश गुप्ता, केशव साहू, पवन साहू, सतीश दीवान, हेमंत बंजारे, रवि शर्मा, रोहिणी देशमुख, शिल्पा यादव, कमलेश सहित अन्य पटवारी समर्थन में उपस्थित रहे