लायंस क्लब भिलाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Spread the love

भिलाई| शहर के सबसे पुराने लायन्स क्लब भिलाई ने अपना 63वां शपथ ग्रहण समारोह गंगरेल बांध, धमतरी स्थित रिसॉर्ट में आयोजित किया।

डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के आयोजन में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ विजय अग्रवाल, शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला रंजना क्षेत्रपाल, विशेष अतिथि धमतरी निगम आयुक्त प्रिया गोयल, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे। रंजना क्षेत्रपाल ने कार्यकारिणी सदस्यों व नए सदस्यों को सत्र 2025-26 के सेवा कर्तव्यों की शपथ दिलाई। पदाधिकारियों में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर विकास सिंघल, मेम्बरशिप चेयरपर्सन विपिन बंसल, चेयरपर्सन संदीप अग्रवाल, मार्केटिंग चेयरमैन गुरजीत सिंह, टेलट्विस्टर केके गुप्ता, टेमर शशि अग्रवाल, मैनेजमेंट विजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष हिमांशु पटेल, द्वितीय उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सहसचिव तोरण अटल, सह कोषाध्यक्ष दिलजीत कोचर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य अशोक सूरी, अनिल सूरी, रामभगत अग्रवाल, तृप्ता कैंबो, राजेश दीवान ने सहित 6 नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *