सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप और आफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी ने सावन के गीतों पर सांगीतिक संध्या का आयोजन प्रगति भवन के आडिटोरियम में किया। इस दौरान कलाकारों ने 29 सुपर हिट गीतों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ईडी खदान बीएसपी बिपिन कुमार गिरि, विशिष्ट अतिथि डॉ. एम रविन्द्रनाथ कार्यपालक निदेशक मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज, ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर थे।
आयोजक महेश कुमार विनोदिया और उनकी टीम ने सभी का सम्मान किया। कलाकारों का स्वागत मघु विनोदिया ने किया। इसके बाद दीपेंद्र हलधर, शांताराम वानखेड़े, जितेन्द्र टांडी, प्रकाश बेहरा, राकेश शुक्ला, रमेश घाटे, शिप्रा मंडल, प्रनोती गजभिए, गीता सोनी, मंजीता भारद्वाज, मधुरिमा रे ने प्रस्तुति दी।