तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा जिले में दहेज के लोभी पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक माह पूर्व नवविवाहिता उषा कहरा ने दहेज की मांग और अत्याचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत्तिका उषा कहरा की शादी 1 वर्ष पूर्व सामाजिक रीति-रिवाज से प्रमोद कुमार कमलेश के साथ हुई थी। जिसमें मृतका के मायके पक्ष के द्वारा अपने सक्षमता से बढ़कर मृतिका के पति को स्त्री धन एवं एक कार के साथ ही अन्य दैनिक उपभोग का सामान दिया गया। उसके बाद भी मृतिका को उसके पति प्रमोद कुमार कमलेश (उम्र), सास बहरतीन (58), ससुर जवाहरलाल कमलेश (65) सभी ने ग्राम अमोदा जांजगीर चंपा निवासी ने कर्ज चुकाने के नाम पर 10 लाख रुपए अपने मायके से लाने की मांग कर दबाव बनाया गया था।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, महिला की मौत की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि उसे लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले में विवेचना जारी है, और आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि, मृतका को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था और तीनों आरोपियों को धारा 80, 2 , 3, 5 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।